Special Lecture on Shree Ram Our Jan Sangharsh
Organised By
SNDT Women’s University, Mumbai In Collaboration with Sanskrit Vibhag, Churchgate
Venue: Online (Google Meet)
22nd January 2024
No. of Participants: 196
एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय मुम्बई, संस्कृत विभाग तथा भारतीय ज्ञान, संस्कृत एवं योग केन्द्र के द्वारा दिनांक २२.०१.२०२४, सोमवार शाम ६:०० बजे ऑनलाइन (गूगलमीट) माध्यम से अयोध्या श्रीराम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर “श्रीराम और जन संघर्ष” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीया प्रो० उज्ज्वला चक्रदेव उपस्थित रहे। तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
श्रीराम राज उपाध्याय जी ने अपने मधुरआवाज़ में श्रीराम की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं भारतीय ज्ञान, संस्कृत एवं योग केन्द्र के निर्देशक माननीय डॉ. जितेन्द्रकुमार तिवारी महोदय ने मुख्य तिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया और वक्ता श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव को आमंत्रित किया।
श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव जी ने वाल्मीकि रामायण एवं तुलसी रामायण के अनेक प्रसंगो का दृष्टांत दे कर श्रीराम और जनसंघर्ष के विषय में समाज को एक नए दृष्टिकोण से अवगत कराया। श्रीराम ने जनता के अंदर विद्यमान संघर्ष को दूर करने के लिए किस प्रकार अपने व्यक्तिगत कार्यों को छोड़कर जनता का साथ दिया इस बात को उन्होंने आलोचनात्मक दृष्टिकोण से स्पष्ट किया। उनकी श्री राम और जनसंर्धष सम्बन्धित अमृततुल्य वाणी को सुनकर सभी कृतार्थ हुए। तत्पश्चात् माननीय कुलपति प्रो. उज्ज्वला चक्रदेव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से सभी में नवीन चेतना का संचार किया।
संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमृता यादव, डॉ. माधव फाटक एवं अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक और छात्र उत्साह पूर्वक ओनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े थे। कार्यक्रम में कुल 196 लोगो की उपस्थिति रहीं। डॉ. वत्सला शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।