|  Screen Reader Access  |   A+ A A- |       |    NEP 2020

Competition on Shrimadh BhagawatGita Pathan


Competition on Shrimadh BhagawatGita Pathan

 Organised By  

SNDT Women’s University, Mumbai In Collaboration with Sanskrit Vibhag, Churchgate


Venue: SNDT WU, Churchgate, Mumbai

18th November 2023

एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय मुंबई संस्कृत-विभाग तथाभारतीय ज्ञान, संस्कृत एवं योग केन्द्र द्वारा दिनांक १८.११.२०२३, शनिवार को श्रीमद्भगवद्गीता पठन स्पर्धा के अंतर्गत चतुर्थ अध्याय के पठन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन एवं भगवद्गीता की प्रार्थना द्वारा हुआ। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष एवं भारतीय ज्ञान संस्कृत एवं योग केन्द्र के निर्देशक माननीय जितेन्द्र तिवारी महोदय ने अध्यक्षीय उद्बोधन से स्पर्धकों का उत्साहवर्धन किया ।

विभाग के प्राध्यापक डॉ. माधव फाटक ,प्राध्यापिका डॉ. अमृता एवं विभाग की भूतपूर्व छात्रा प्रियंका वैद्य और सुवर्णा निवाते ने निर्णायक की भूमिका का वहन किया । स्पर्धा का विभाजन २ विभागों में किया गया था। प्रथम विभागान्तर्गत १२ वर्ष से कम आयु वाले एवं द्वितीय विभागान्तर्गत १२ वर्ष से उपर के स्पर्धको का समावेश किया गया था।  सभी स्पर्धकों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुति से समग्र वातावरण गीतामय हो गया था ।

स्पर्धा समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कर्नल चैतन्य चक्रदेव और श्रीमती केतकी चक्रदेव उपस्थित रहे। प्रथम विभागान्तर्ग रीया राहुल कुलकर्णी ने प्रथम, प्रिशा धर्मेश सोलंकी और दुर्वा अमेय साखरेने द्वितीय एवं नव्या मनीष शाह और किंजल दिनेश रफु किया ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। द्वितीय विभागान्तर्ग डॉ. तृप्तिकेनीने प्रथम, सरिता फडनविस ने द्वितीय एवं प्रीती भारत मिस्त्री और ममता हितेश मसरानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मंचस्थ महानुभावों के द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।मुंबई, राईगढ, थाने, वलनाई, पुणे, सुरत (गुजरात), पालघर और नागपुर से कुल २९ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शांति मंत्रके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्राध्यापिका डॉ. अमृता ने समग्र कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में कुल ५६ लोग उपस्थित रहे ।